Hindi, asked by aditijaiswal89, 7 months ago



भाई के परीक्षा में प्रथम आने पर अपनी माताजी को पत्र लिखिए।

please give me the answer in hindi​

Answers

Answered by Bhawna2006
2

Answer:

छात्रावास

विद्यालय

नगर

दिनांक : 15-3-2008

पूजनीया माताजी

चरण स्पर्श !

आशा है, आपका स्वास्थ्य ठीक होगा। शुभ समाचार यह है कि इस वर्ष मैंने अपने विद्यालय में सभी विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माताजी, यह सब उस ईश्वर की और आपकी ममता का फल है। वरना मुझमें इतनी योग्यता कहाँ ! आपके मार्गदर्शन और स्नेह के कारण मुझमें परिश्रम करने की लगन जागी। आप इसी तरह मुझ पर अपना स्नेह बरसाती रहें। प्रयास करूंगा कि वार्षिक परीक्षा में भी यह स्थान बना रहे।

HOPE IT WILL HELP YOU

Similar questions