India Languages, asked by chennavani97971, 1 year ago

भाई की शादी के लिए पत्र chutti ke liye patra

Answers

Answered by mhk0
3

प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए।

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

नगर निगम प्राथमिक स्कूल,

लक्शी नगर, दिल्ली-110092

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2019 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरी अवकाश देकर कृतार्थ करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सुमनलता

क.ख.ग.

कक्षा 12

दिनांक : फरवरी 2018

Similar questions