भाई की शादी में जाने के लिए तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:
mark me in brainlist
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्शी नगर, दिल्ली-110092
विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता
क.ख.ग.
कक्षा क.ख.ग
दिनांक : क.ख.ग
भाई की शादी में जाने के लिए तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी ,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2021 ,
विषय : भाई की शादी में जाने के लिए तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है , कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित शर्मा है | 25-11-2021 को मेरे बड़े भाई की शादी है | मेरा शादी में उपस्थितीत होना बहुत जरूरी है | मुझे शादी में जाने के लिए तीन का अवकाश प्रदान करें | आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद ,
आपका आज्ञाकारी शिष्य ,
रोहित शर्मा ,
दसवीं (बी) |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10614340
Vidyalaya Mein Chitrakala Pratiyogita aayojit karne Hetu Prathna Pradhan Acharya ko Prathna Patra