》भाई के विवाह हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Answers
Answered by
3
Answer:
⚫भाई की शादी में जाने के लिए तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र⚫
सेवा में,
प्रधानाचार्य
SCHOOL NAME
DESTINATION
मान्यवर,
ससम्मान आपकी जानकारी में लाना चाहता हूँ कि मेरे बड़े भाई का विवाह 20 सितम्बर, – को होना तय पाया गया है। इन स्थितियों में सात दिनों तक विवाह कार्य में व्यस्त होने के कारण विघालय आने में असमर्थ रहूँगा।
सादर निवेदन है कि मेरी एक सप्ताह की छुट्टी स्वीकार करने की कृपा करें।
Date______
आपका आज्ञाकारी
Your name here
✌️Mark it as a brainlist only if it's helpful ✌️
Answered by
1
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्शी नगर, दिल्ली-110092
विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता
क.ख.ग.
कक्षा 12
प्रधानाचार्य जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्शी नगर, दिल्ली-110092
विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता
क.ख.ग.
कक्षा 12
Similar questions