Hindi, asked by sktskt9246, 11 months ago

भाई साहब ने उछलकर पतंग की डोर पकड़ ली और छात्रावास की ओर दौड़ पड़े। (मिश्र वाक्य में)

Answers

Answered by bhatiamona
40

Answer:

प्रश्न में दिया गया वाक्य एक संयुक्त वाक्य है, इसको को मिश्र वाक्य में बदलने पर इस प्रकार होगा...

संयुक्त वाक्य — भाई साहब ने उछलकर पतंग की डोर पकड़ ली और छात्रावास की ओर दौड़ पड़े।

मिश्र वाक्य — जब भाई साहब ने उछलकर पतंग की डोर पकड़ ली तब छात्रावास की ओर दौड़ पड़े।

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं...

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य

सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, अर्थात इसमें एक ही उद्देश्य और एक विधेय तथा एक ही क्रिया होती है।

जबकि संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक वाक्य होते हैं, एक मुख्य वाक्य जो एक योजक द्वारा जुड़े रहते हैं।

मिश्र वाक्य में एक मुख्य वाक्य होता है, शेष उपवाक्य होते हैं, जो मुख्य वाक्य के आश्रित वाक्य कहलाते हैं।

Answered by bbdhurua
0

Answer:

I want this answer please repost it

Similar questions