Hindi, asked by sahil25102005sk, 2 days ago

भुजा भाई प्यार बहिने का आशय स्पष्ट कीजिए ?​

Answers

Answered by angadyawalkar09
4

Answer:

घर कि घर में चार भाई, ... भुजा भाई प्यार बहिनें, ... माँ कि जिसकी गोद में सिर,.

Explanation:

Answered by niteshrajputs995
0

कवि ने भाइयों को भुजाओं के समान कर्मशील व बलिष्ठ बताया है। वे एक-दूसरे के गरीबी व सहयोगी हैं। उसकी बहनें स्नेह का भंडार हैं।

कवि बताता है कि आज बहुत तेज बारिश हो रही है। रातभर वर्षा होती रही है। ऐसे में उसके मन और प्राण घर की याद से घिर गए। बरसते हुए पानी के बीच रातभर घर कवि की नजरों में घूमता रहा। उसका घर बहुत दूर है, परंतु वह खुशियों का भंडार है। उसके घर में चार भाई हैं। बहन मायके में यानी पिता के घर आई है। यहाँ आकर उसे दुख ही मिला, क्योंकि उसका एक भाई जेल में बंद है। घर में आज सभी एकत्र होंगे। वे सब आपस में जुड़े हुए हैं। उसके चार भाई व चार बहने हैं। चारों भाई भुजाएँ हैं तथा बहनें प्यार हैं। भाई भुजा के समान कर्मशील व बलिष्ठ हैं तथा बहनें स्नेह की भंडार हैं।

For more such questions on भाइयों को भुजाओं: https://brainly.in/question/38483546

#SPJ3

Similar questions