Hindi, asked by DavidSuperior4284, 1 year ago

भोजनालय का समास विग्रह

Answers

Answered by bhatiamona
0

भोजनालय का समास विग्रह

भोजनालय : भोजन का आलय या भोजन का घर

भोजनालय में तत्पुरुष समास होता है |

तत्पुरुष समास  में द्वितीय पद  प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

व्याख्या :

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते है।

Similar questions