Science, asked by umatekhushal, 4 months ago


भूकंप विरोधक इमारती वैशिष्ट्ए कौन सी है ?​

Answers

Answered by Anonymous
33

Answer:

भवनों को भूकंप रोधी बनाने के लिए निजी इमारतों को नोटिस दिए जाने के साथ निगम अपनी इमारतों की जांच करने में लगा है। इसके लिए निगम के इंजीनियरों ने निगम के प्राथमिक विद्यालय केशवपुरम, डाबडी समुदाय भवन, जोनल कार्यालय भवन लाजपत नगर, मात्र एवं शिशु कल्याण केंद्र जंगपुरा और निगम प्राथमिक विद्यालय ओल्ड सागरपुर, निरीक्षण का कार्य किया गया। इन भवनों की ढांचागत स्थिरता की जांच के लिए यह निरीक्षण किया गया। इंजीनियर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह परिसर सुरक्षित है या नहीं।

Answered by peehuthakur
0

Answer:

Mark me as a brainliest plz

Explanation:

भूकंपरोधी घर बनाने के लिए उसके आकार का भी विशेष ध्यान रखें। भूकंपरोधी घरों में आयताकार, सी शेप, एल शेप या क्रॉस शेप सबसे ज्यादा प्रभावशाली मानी गई है। फ्रेम स्ट्रक्चर सबसे मजूबत होता है। मकान की मजबूती उसमें इस्तेमाल स्टील या सरियों पर आधारित होती है

Similar questions