.भिक्षुक के गाँव का नाम क्या है ? अ) जबलपुर ० आ) अमोला इ) चिरगाँव ० ई) झाँसी
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
➲ आ) अमोला
✎... ‘सुजान भगत’ पाठ में सुजान भगत दानशील प्रवृत्ति का व्यक्ति था। वह हमेशा साधु-संतों और भिक्षुकों का आदर करता था। और उसके यहां साधु-संतों वृक्षों का आना जाना रहता था एक व्यक्ति नियमित तौर पर उसके यहां आता था। जब सुजान भगत का समय खराब हुआ और उसकी संतान ने उसकी उपेक्षा करनी शुरू कर दी। सुजान भगत के हाथों से सभी अधिकार छीन लिए गए। तब अमोला गाँव से आने वाले एक भिक्षुक को उसके घर से खाली हाथ जाना पड़ा। इस बात सुजान भगत को अफसोस हुआ था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions