भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए प्रोत्साहित करता हुआ एक विज्ञापन
Answers
भिक्षावृत्ति को रोकने के लिये एक विज्ञापन
भिक्षावृत्ति एक अभिशाप है....
इसके जिम्मेदार हम और आप हैं....
भिखारियों को भिक्षा देकर आप उन्हें भिक्षा के लिये प्रोत्साहित करते हैं।
आज के समय में कुछ लोगों द्वारा भिक्षा मांगने को एक व्यवसाय बना लिया गया है।
हम सब लोगों के तथाकथित परोपकार के कारण उनका ये व्यापार फल-फूल रहा है।
भीख मांगना और देना दोनो कानूनन अपराध हैं।
आइये अपने समाज को भिखारी मुक्त बनायें।
यदि आपको कोई व्यक्ति भीख मांगता दिखे तो...
उसे श्रम का महत्व समझायें और स्वावलंबी बनने के लिये प्रेरित करें।
सरकारी द्वारा ऐसे लोगों के लिये चलाई जा रहीं अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उसे दें जिनसे वो अपना जीवन स्तर सुधार कर आत्मनिर्भर बन सके।
पेशेवर भिखारी के रूप में यदि कोई भीख मांगते हुये मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
याद रखें समाज में सब आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी होंगे तभी समाज की उन्नति संभव होगी।
Answer:
हर हर मोदी सेवा संघ के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें नगद राशि भीख में न देकर खाने पीने की वस्तुओं को दिया जा रहा है (कच्चे माल को छोड़ कर)
Explanation: