Hindi, asked by luckyverma64036, 8 months ago

भृकुटी चढ़ाना का वाक्य में प्रयोग





Answers

Answered by luvkumarfgh
5

Answer:

हम सब को भृकुटी चढ़ाना है

Answered by crkavya123
0

Answer:

जब किसी को बहुत अधिक गुस्सा आता है तब “भृकुटी चढ़ाना” मुहावरे का प्रयोग होता है।

Explanation:

इसलिए जब किसी को बहुत अधिक गुस्सा आता है तब “भृकुटी चढ़ाना” मुहावरे का प्रयोग होता है।

जब गुस्सा आता है तब चेहरा बदसूरत दीखता है इसी भृकुटी और चेहरे पर तनाव आने से।गुस्से' में व्यक्ति को ‘क्या सही है’ और ‘क्या गलत’ इसकी बुद्धि नहीं रहती है।

भृकुटी चढ़ाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कक्षा में शोर गुल होते देख अध्यापक की भृकुटी चढ़  गई।

वाक्य – रमेश जब भी अपनी शादी की बात सुनता है उसकी भृकुटी चढ़ जाती है।

वाक्य – जबसे मोहन का कोरोना महामारी के कारण दुकान बंद हुई है उसकी आए दिन भृकुटी चढ़ जाती है।

वाक्य – वैसे तो सोहन बड़ा शांत स्वभाव का है मगर कभी-कभी उसे पता नहीं क्या हो जाता है।अचानक से उसकी भृकुटी चढ़  जाती है।

वाक्य – जब शालू  ने पुलिस वालों को घूस देने से इंकार कर दिया तो पुलिस वालों की भृकुटी चढ़ गई और उन्होंने शालू  को दौड़ा-दौड़ा कर मारा।

अधिक जानें

1.brainly.in/question/2122609

2.brainly.in/question/15458489

#SPJ2

Similar questions