Geography, asked by rajindergill499, 7 months ago

भूकम्प तरंगों के प्रकारों का वर्णन करें​

Answers

Answered by ms8367786
1

Answer:

भूकम्प में उत्पन्न होने वाली तरंगें मुख्यतः दो प्रकार की होती है; प्राथमिक (Primary या P) व द्वितीयक (Secondary या S)। ... ग्रेनाइट से होकर गुजरते समय प्राथमिक तरंगों की गति 5800 से 6100 मीटर प्रति सेकेण्ड होती है। द्वितीयक तरंगे तरल माध्यम से नहीं गुजर पाती हैं और माध्यम को अपनी दिशा के लम्बवत ऊपर-नीचे हिलाती हैं।

Answered by umasingh94743
1

Answer:

प्राथमिक तरंगे : ये सबसे तीव्र गति वाली तरंगे है तथा इनका औसत वेग 7.4km/s होता है इनमें अणुओं का कम्पन तरंगों की दिशा में आगे पीछे होता है परंतु ये अनुदैध्य्र‌ तरंगे कहलाती है।

द्वितीय तरंगे: ये केवल ठोस माध्यम से ही गुजर सकती है अंत में बाह्य कोर से आगे नहीं बढ़ पाती है इनका औसत वेग 4km/s होता है ये अनुप्रस्थ तरंगे भी कहलाती है

एल तरंगे : एल तरंगों का वेग सबसे कम 1.5km/s होता है ये धरातल पर सबसे अंत में पहुंचती है जिसका भ्रमण पथ उत्तल होता है यह सर्वाधिक विनाशक तरंग होती है।

Similar questions