Business Studies, asked by rakshap778, 4 months ago

भूकम्प तथा तूफानी हवाओं से कौन सा प्रदूषण फैलता है।

Answers

Answered by krisnahindustangamer
2

Answer:

मनुष्य या जीव-जंतु जब भी कोई काम करता है या किसी भी प्रकार की कोई अभिव्यक्ति करता है तो उससे वायुमंडल पर दबाव पड़ता है और वायु तरंगें उत्पन्न हो जाती हैं, इन्हें ही ध्वनि कहते हैं। ऐसा ही प्राकृतिक रूप से किसी वस्तु के गिरने, सरकने से, चाहे बादल की गड़गड़ाहट से, ऊंचे से गिरते पानी की ध्वनि से, वायु वेग से उत्पन्न होने वाली आंधी या तूफान से होने के कारण भी हो सकता है। मनुष्य द्वारा बनाए गए उपकरण भी जब काम करते हैं तो वे सभी आवाज करते हैं।

Similar questions