Hindi, asked by varshubts07, 1 month ago

भीखू भाई की पत्नी का नाम क्या था class 4th​

Answers

Answered by inshakhan295
2

Answer:

will you please send me the textbook chapter then only I can tell

Answered by franktheruler
1

भीखू भाई की पत्नी का नाम लाभु बेन था

  • " मुफ्त ही मुफ्त गुजरात की एक लोक कथा है, जिसका मुख्य पात्र है भीखू भाई।
  • वह बहुत कंजूस था, एक दिन उसे नारियल खाने की इच्छा हुई परन्तु वह नारियल के लिए पैसे नहीं खर्च करना चाहता था।
  • बाज़ार जाकर उसने नारियल का भाव पूछा , जब वह नारियल वाले से दो रुपए का नारियल एक रुपए में मांगने लगा तब नारियल वाला बोला कि मंडी में एक रुपए का मिलेगा।
  • मंडी में पहुंचकर भिखू भाई को और पैसे बचाने की सूझी , उसने पचास पैसे में नारियल खरीदना चाहा तब उसे पता चला कि बंदरगाह में उसे पचास पैसे का नारियल मिलेगा।
  • बंदर गाह पहुंच कर उसे लगा कि इतना पैदल करके आया है तो पच्चीस पैसे में नारियल लेगा लेकिन उस कहा गया कि बगीचे चले जाए तो पच्चीस पैसे में नारियल मिलेगा।
  • बगीचे पहुंचकर वह माली से बोला कि मुफ्त में नारियल दे दो। तब माली बोला कि मुफ्त में चाहिए तो खुद पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड लो।
  • वह पेड़ पर चढ़ा लेकिन पेड़ से गिर पड़ा व एक छोटा सा नारियल उसके सर पर बन गया।
Similar questions