भिखूभाई का स्वभाव कैसा था
Answers
भीखूभाई स्वभाव से कंजूस था।
भीखूभाई बहुत कंजूस था। एक दिन उसे नारियल खाने का मन हुआ। परंतु उसके लिए ना तो उसे बाजार जाना था और ना ही पैसे खर्च करना था। फिर उसने बरगद के नीचे बैठकर सोचा क्या किया जाए? फिर वह घर से निकला यह जानने के लिए कि नारियल वर्तमान में कितने में बिक रहे हैं। जब वह बाजार में नारियल वाले से पूछने पर उसने बताया कि नारियल दो रूपये में है तो भीखूभाई की आंँख फटी की फटी रह गई। भीखूभाई ने कहा कि एक रूपये में दे दो तो नारियल वाले ने मना कर दिया। भीखूभाई ने नारियल वाले से पूछा कि यह पर एक रुपए में कहांँ मिलेगा? तो उसने बताया कि मंडी में तब भिखू उसी तरफ चल पड़ा। इस तरह नारियल की कीमत कम से कम कराने के लिए वह परेशान हो जाता है लेकिन फिर भी वह चलता रहता है । यह उसकी कंजूसी को बताता है।
For more questions
https://brainly.in/question/37378170
https://brainly.in/question/33871028
#SPJ1