Hindi, asked by gkmantri04, 9 months ago

भीख लेना और देना अनुचित है इस विषय पर 12 लाइनें​

Answers

Answered by namansethi1
1

Answer:

जैसा की हम सब जानते हैं कि बेरोजगारी कितनी बढ़ रही है। बेरोजगारी की वजह से अत्यंत गरीबी फैल चुकी है। इस गरीबी की वजह से लोगों को भीख माँगनी पड़ रही है। लेकिन भीख माँगना या देना गलत है। अगर हम भीख देंगे तो भीख माँगने वाला अपना जीवन चलाने के लिए केवल भीख पर ही निर्भर हो जाएगा। किसी को भी भीख नहीं माँगनी चाहिए, क्योंकि खून- पसीने से की हुई कमाई ही सच्ची कमाई होती है। न केवल भारत अपितु बहुत से देशों में गरीबी बढ़ रही है। बहुत से लोगों का भीख माँगने का कारण उनकी शारीरिक असमर्थता होती है। जो उन्हें भीख माँगने के लिए मजबूर करती है। उन्हें अपनी किसी शारीरिक अंग की असमर्थता पर रोने की बजाय दूसरे अंगों के समर्थ होने का शुक्र मनाना चाहिए।

Similar questions