Hindi, asked by tarunakomre1, 2 months ago

भूख और गरीबी का सबसे मार्मिक दृश्य कौन सा है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

भूख और गरीबी का सबसे मार्मिक दृश्य तब होता है, जब लोग भूख और गरीबी के कारण अपने अपनी संतानों को बेच देते हैं।

तुलसीदास अपने पदों में कहते हैं कि.

ऊँचे-नीचे करम, धरम-अधरम करि,

पेट ही की पचित, बोचत बेटा-बेटकी।।

‘तुलसी ‘ बुझाई एक राम घनस्याम ही तें,

आग बड़वागितें बड़ी हैं आग पेटकी।।

पेट भरने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करने के लिए तैयार हो जाते। तुलसीदास कहते हैं पेट की आग बहुत बुरी होती है इसके लिए लोग धर्म-अधर्म का विचार नहीं करते। यह लोग अपने पेट की आग शांत करने के लिए बेटे-बेटी को भी बेचने के लिए विवश हो जाते हैं। तुलसीदास कहते हैं अब ऐसी आग को भगवान राम रूपी बादल ही बुझा सकते हैं।

Similar questions