(भूखे - प्यासे ) शब्द में कौन - सा समास
द्वंद समास
द्विगु समास
कर्मधारय समास
बहुव्रीहि समास
Answers
Answer:
a) duband samas (-) sing hai aur ka isliye
Correct Answer:
'भूखे प्यासे' में द्वंद्व समास है।
Explanation:
इन दोनों शब्दों के बीच लगे चिह्न को सामासिक चिह्न कहते हैं। इस चिह्न से 'और' का संकेत मिलता है, जैसे भूखे प्यासे = भूखे और प्यासे |
द्वंद्व समास –[ सूत्र-उभय पद प्रधानों द्वन्द्व: ]-जिस समास में दोनों पद प्रधान हो तथा विग्रह करने के लिए दो पदों के बीच में “ और “ अथवा “ या ” जैसा योजक अव्यय का प्रयोग़ होता है उसे द्वंद्व समास कहते है। जैसे-माता-पिता = माता और पिता
समास का तात्पर्य होता है-‘संक्षिप्तीकरण’ और इसका शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास (Samas) कहते हैं। समास रचना में दो पद होते हैं। प्रथम पद को ‘पूर्वपद ‘ कहा जाता है और द्वितीय पद को ‘उत्तरपद ‘ कहा जाता है। इन दोनों से जो नया शब्द बनता है वो”समस्त पद” या” सामासिक शब्द” कहलाता है।
#SPJ2