भिखारी-भीख माँगना-एक व्यक्ति का रोज देखना- फूलों का गुच्छा देना - मंदिर के सामने दुकान खोलना कहानी लेखन हिंदी में
Answers
Answered by
337
Answer:
यह एक भिखारी व्यक्ति की कहानी है | यह एक दिल जितने वाली कहानी इससे हमें सीखना चाहिए |
यह कहानी व्यक्ति की अच्छी सोच को दिखाती है |
एक व्यक्ति हर रोज़ सुबह मंदिर जाता था | वह रोज़ एक भिखारी को भीख मांगते हुए देखता था | सारे लोग उसे आते-जाते कोई उसे पैसे देता कोई उसे खाना देता , कोई लोग ऐसे ही चले जाते | वह व्यक्ति यह बात रोज़ देखता था |
उस आदमी से उस भिखारी व्यक्ति को एक फूलों का गुलदस्ता दिया और उसके सामने रख दिया| अब आते-जाते लोग समझने लगे की यह फूल बेचने वाला है | लोग फूल लेते और पैसे रख कर चले जाते | कुछ दिनों के बाद जब वह व्यक्ति मंदिर आया तो उसने देखा की उस व्यक्ति ने फूलों की दुकान खोल ली है , अब वह भीख नहीं माँगता , मेहनत करके खाता है |
Answered by
22
Answer:
hope it helps
please mark me as brainlist
Attachments:
Similar questions