Hindi, asked by mangesmrvc, 11 months ago

भिखारी- भीख मांगना- एक व्यक्ति को रोज देखना- फूलों का गुच्छा देना- भिखारी का फुल बेचना -मंदिर के सामने दुकान खोलना. कहानी लिखो ​

Answers

Answered by coolthakursaini36
412

Answer:

Explanation:

एक भिखारी था जिसकी टांग टूटी हुई थी वह बेचारा सड़क पर भीख मांग करके गुजारा करता था। राजेश जो एक ऑफिस में काम करते थे रोज उसी सड़क से गुजरते और उस भिखारी को देखते थे।

आज राजेश की बेटी का जन्मदिन था। घर आते वक्त उन्होंने उस भिखारी को देखा उसे एक फूलों का गुच्छा दिया और कुछ खाने की चीजें भी दी।

वह भिखारी उस फूल के गुच्छे को लेकर मंदिर की तरफ गया और मंदिर के बाहर बैठ गया। तभी एक व्यक्ति ने उससे कहा की क्या आप यह फूल बेचेंगे भिखारी ने कहा हां और उसने बीस रूपये में वह फूल उस व्यक्ति को बेच दिए।

भिखारी ने उन 20 रुपयों को खर्चा नहीं किया बल्कि अगले दिन उन पैसों के और फूल खरीदें और मंदिर के पास बैठकर बेचने लगा इस तरह उसका व्यवसाय दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा। और अंत में उसने एक फूलों की ही दुकान खोल ली, अब वह एक आत्मनिर्भर बन चुका था|

शिक्षा -> परिश्रम से ही सब कार्य सफल होते हैं।

Answered by anandmestry771
16

Answer:

Here is your answer

Explanation:

Mark as BRAINLEST

Attachments:
Similar questions
Math, 11 months ago