Hindi, asked by akhtaransarishahid78, 8 days ago

भूखे राक्षस, ने भीम को भोजन करते देख क्या किया ? ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ भूखे राक्षस, ने भीम को भोजन करते देख क्या किया ?

➲ भूखे राक्षस को जब भीम को भोजन करते देखा तो वह क्रोध से भड़क उठा और उसने गुस्से में आकर तरेर कर गुस्से से कहा कि यमलोक में जाने की इच्छा रखने वाला, यह कौन सा दुर्बुद्धि मनुष्य है, जो मेरी आँखो के सामने ही मेरे लिए तैयार करके लाए गए भोजन को इस तरह स्वयं खा रहा है, यह घटना उस समय की है, जब पांडव अज्ञातवास के दौरान भटकते भटकते उस गाँव में पहुंच गए थे और जहाँ बकासुर नाम के एक राक्षस का आतंक था। इससे मुकाबला करने के लिए भीम वहाँ भोजन लेकर बकासुर के पास गये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions