बही खाता लेखाकर्म मे अंतर स्पष्ट करो
Answers
Explanation:
बहीखाता कंपनी के वित्तीय लेनदेन को व्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड करने की गतिविधि है। लेखांकन एक विशेष अवधि के लिए एक संगठन के वित्तीय मामलों की व्यवस्थित रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग है।
Answer:
Explanation:
बहीखाता एवं लेखाकर्म में अंतर-
बहीखाता =
(1) समस्त सौदों को उचित ढंग से खाते में लिखना ही बहीखाता का उद्देश्य है/
(2) बहीखाता का कार्य जर्नल में दर्ज सौदों को अलग-अलग खातों में खताना है/
(3) बहीखाता एक स्वतंत्र कार्य है यह लेखाकर्म पर निर्भर नहीं है/
(4) बहीखाता का कार्य साधारण योग्यता वाला व्यक्ति कर सकता है/
लेखाकर्म=
(1) लेखाकर्म का प्रमुख उद्देश्य वही खाते में लिखे गए व्यवहारों का विश्लेषण करना तथा भावी नीति निर्धारण करना है/
(2) लेखाकर्म में खतौनी की शुद्धता की जांच की जाती है/
(3) लेखाकर्म वही खाते के कार्य पर निर्भर करता है/
(4) लेखाकर्म का कार्य विशिष्ट योग्यता प्राप्त तथा अनुभवी व्यक्ति ही कर सकता है
Paramlal Thakurji