भिलाई , दुर्गापुर और राउरकेला में लौह - इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई -
A प्रथम
B द्वितीय
C तृतीय
D चतुर्थ
Answers
Answered by
0
आपका उत्तर है- B(द्वितीय)
Answered by
1
सही उत्तर है, विकल्प...
(B) द्वितीय
Explanation:
भारत की पंचवर्षीय योजनाएं भारत की विकास गति को पंचवर्षीय योजनाएं भी योजनाएं थी। जो 5 वर्ष के कार्यक्रम को निर्धारित करके बनाई गई थीं। यह योजनाएं भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के संबंध में बनाई गई योजनायें थीं, जो पाँच वर्ष का लक्ष्य लेकर बनाई जाती थीं। द्वितीय पंचवर्षीय योजना के तहत अनेक तरह के भारी तथा मूल उद्योगों पर विशेष बल दिया गया था। उद्योगों में लोहे और इस्पात, अलौह धातु एवं भारी रसायन आदि उद्योग प्रमुख थे। भिलाई, दुर्गापुर और राहुल केला जैसे स्पात संयंत्र इसी वित्तीय पंचवर्षीय योजना के तहत स्थापित किए गए थे। दूसरी पंचवर्षीय योजना 1956 से 1961 के बीच लागू की गई थी।
Similar questions