. भोलानाथ के ललाट पर कौन सा तिलक सुशोभित होता था- क.केशर का ख.भभूत का ग.कुमकुम का घ.चंदन का .
Answers
उतर :- (ख) भभूत का ll
व्याख्या :-
भोलानाथ के पिता सुबह जल्दी उठकर और नहा धोकर रामायण का पाठ करने के लिए जब भोलेनाथ के साथ पूजा पाठ पर बैठते थे तो वे भोलानाथ को भभूत से तिलक लगाते थे । पूजा पाठ के उपरांत 'रामनामी बही' में एक हज़ार बार राम - राम लिखने के बाद जब वे पाँच सौ बार कागज के टुकड़े पर राम - राम लिखकर तथा उन्हें कागजों पर आटे की छोटी-छोटी गोलियों में लपेटकर जब गंगा जी के तट पर जाते मछलियों को खिलाने जाते थे तब भोलानाथ उनके साथ ही हुआ करता था । इसलिए भोलानाथ के ललाट पर भभूत का तिलक सुशोभित होता था l
अत, विकल्प (ख) भभूत का सही उतर है l
यह भी देखें :-
भोला नाथ के पिता आटे कितनी गोलियां गंगा जी में प्रवाहित करते थे
https://brainly.in/question/47396249
सही उत्तर है...
➲ भभूत का
⏩ भोला नाथ के ललाट पर भभूत का तिलक सुशोभित होता था। ‘माता का आंचल’ पाठ में लेखक विश्वनाथ के बचपन में लेखक के पिताजी तड़के उठ कर नहा धोकर पूजा करने बैठ जाते थे। वह लेखक को भी अपने साथ उठाते थे और लेखक को नहला-धुला कर पूजा के लिए अपने पासा बिठा लेते थे। वे लेखक के माथे पर भभूत का तिलक लगा देते और उसके चौड़े ललाट पर भभूत से त्रिपुंड बना देते।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख लिखिये।
https://brainly.in/question/10630340
भोलेनाथ तथा उसके साथियों के खेल की सामग्री कैसी थी वह कौन-कौन से खेल खेलते थे माता का आंचल पाठ के आधार पर बताइए।
https://brainly.in/question/31699513
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○