भोला नाथ के पिता आटे
कितनी गोलियां गंगा जी में प्रवाहित करते थे
Answers
उतर :-
भोलानाथ के पिता सुबह जल्दी उठकर और नहा धोकर रामायण का पाठ करने के लिए जब भोलेनाथ के साथ पूजा पाठ पर बैठते थे तो वे भोलानाथ को भभूत से तिलक लगाते थे । भोला नाथ के पिता पूजा पाठ के बाद अपनी ‘रामनामा बही’ में एक हजार बार राम - राम लिखते थे। इसके बाद वे पाँच सौ बार कागज के छोटे - छोटे टुकड़ों पर राम नाम लिखकर उन्हें आटे की गोलियों में लपेट देते थे । इसके बाद वे गंगा जी के तट पर जाकर आटे की एक - एक गोली फेंककर मछलियों को खिलाते थे । अत, भोला नाथ के पिता आटे की पाँच सौ गोलियां गंगा जी में प्रवाहित करते थे ll
यह भी देखें :-
. भोलानाथ के ललाट पर कौन सा तिलक सुशोभित होता था- क.केशर का ख.भभूत का ग.कुमकुम का घ.चंदन का .
https://brainly.in/question/47395711
➲ भोलानाथ के पिता आटे की 500 गोलियां गंगाजी में प्रवाहित करते थे।
⏩ भोलानाथ के पिता पहले एक कागज पर रामनाम लिखते और उस कागज में आटे की गोली लपेट लेते। इस तरह वह रामनाम लिखे कागज की 500 गोलियां तैयार करते और लेखक के साथ उन गोलियों को लेकर गंगाजी की ओर निकल पड़ते। गंगाजी में वह एक-एक करके गोलियां मछलियों को खाने हेतु प्रवाहित करते जाते।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
भोलानाथ के ललाट पर कौन सा तिलक सुशोभित होता था-
क.केशर का ख.भभूत का ग.कुमकुम का घ.चंदन का .
https://brainly.in/question/47395711
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख लिखिये।
https://brainly.in/question/10630340
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○