Hindi, asked by duryodhan9868, 8 months ago

भोला नाथ के पिता जी की पूजा के कौन-कौन से अंग थे​

Answers

Answered by Anonymous
39

Answer:

I hope this helps u

Explanation:

भोलानाथ के बाबू जी रोज़ प्रातःकाल उठकर अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर नहाकर पूजा करने बैठ जाते। वे रामायण का पाठ करते। पूजा-पाठ करने के बाद वे राम-नाम लिखने लगते । अपनी ‘रामनामा बही’ पर हज़ार राम-नाम लिखकर वे उसे पाठ करने की पोथी के साथ बाँधकर रख देते । इसके बाद पाँच सौ बार कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों पर राम-नाम लिखकर उन्हें आटे की गोलियों में लपेटते और उन गोलियों को लेकर गंगा जी की ओर चल पड़ते | वहां एक-एक आटे की गोलियों को मछलियों को खिलाने लगते।

take care dear ♥️

plzz mark me as brainliest

Answered by nbajpai528
6

Answer:

भोलानाथ के पिता जी के पूजा के पाँच अंग थे।

  • वह हर सुबह नहाकर रामायण का पाठ करते थे।
  • पूजा का पाठ कर चुकने के बाद वह राम-राम लिखते थे।
  • वह अपनी एक 'रामनामा बही' पर हजार राम नाम लिखकर वह पाठ करने की पोथी के साथ बा‌ँधकर रख लेते थे।
  • उसके बाद पाँच सौ बार कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों पर राम-नाम लिखकर आटे की गोलियों में लपेट लेते और गंगा चले जाते।
  • उन आटे की गोलियों को वे एक-एक करके मछलियों को खिलाते थे।
Similar questions