भोलानाथ की शरारतों की चर्चा करते हुए बताइए कि उसे शरारतें करनी कैसे महँगी पड़ी?
Answers
¿ भोलानाथ की शरारतों की चर्चा करते हुए बताइए कि उसे शरारतें करनी कैसे महँगी पड़ी?
✎... ‘माता का आँचल’ पाठ में भोलानाथ अपने बचपन में तरह-तरह की शरारतें करता था। वह कभी अपने दोस्तों के साथ कभी बरात का जुलूस निकलता, तो कभी वे लोग बगीचे में घुसकर वहाँ के आम खाया करते थे। एक बार जब बगीचे में आम खा रहे थे तो भयंकर आंधी आ गई और वह आंधी में फँस गए। जब आंधी रुकी तो उन्हें वहाँ बहुत सारे बिच्छू नजर आए। तो वे लोग वहाँ से भागे।
भोलानाथ और उसका दोस्त बैजू जब रास्ते में जा रहे थे, तो उन्हें मूसन तिवारी नामक गाँव के एक व्यक्ति मिले, जिसका उन्होंने उपहास उड़ाया। मूसन तिवारी उन दोनों को मारने को दौड़े। लेकिन वे दोनों वहाँ से भाग लिए। मूसन तिवारी ने भोलानाथ के विद्यालय में शिकायत कर दी। इस कारण भोलानाथ के अध्यापक ने भोलानाथ और बैजू को पकड़ने के लिए कक्षा विद्यालय के चार लड़के भेजे। वे लोग दोनों को पकड़ने उनके घर गए। तब बैजू तो भाग गया लेकिन भोलानाथ पकड़ में आ गया।
पाठशाला लाकर मास्टर ने भोलानाथ की मरम्मत की। इस तरह भोलानाथ को अपनी शरारत की सजा मिली। अंत में भोलानाथ के पिता जी ने लाकर भोलानाथ को बचाया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख
https://brainly.in/question/10630340
'माता का अँचल पाठ में बालक का वास्तविक नाम क्या था? उसका नाम 'भोलानाथ क्यों पड़ा था ?
https://brainly.in/question/22781529
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○