Hindi, asked by harshdhillon8889, 1 year ago

भोलापन को कैसे दूर करें, और चालाक कैसे बने ?

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

भोलापन

भोलापन कोई दोस नहीं है या फिर कोई बुरी चीज नहीं है या फिर कोई बुरी आदत नहीं है । भोलापन हमारे अपने भोले स्वभाव के वजह से होता है । जोकि हमें कोई भी काम दिया जाता है तो हम उसे भली प्रकार से कर देते हैं , और किसी का बुरा नहीं चाहते , सबका भला चाहते हैं ‌।

सबका भली सोचते हैं इसलिए हमें भोला बन रहा जातें हैं । और इसे दूर करने के लिए हमें इतना भी बेवकूफ नहीं बनना चाहिए जितना कि हमें भोलेपन में बनाया जाता है ।

हमें चालाक बनना चाहिए , जिससे कि लोग हमारा नाजायज फायदा ना उठा सके ‌ और हम उनसे बच सकें

लोग भोलेपन का ज्यादा फायदा उठाते हैं । जिससे कि भोले लोगों का नुकसान होता है। हमें चालाक बनना चाहिए और चालाक बनने के लिए हमें अपने दिमाग को एकाग्र बनाना चाहिए और शांत रखना चाहिए । नजर चील की जैसी हो , जो लोगों को भाप ले और अपना खतरा भापले , जिसे कि वह अपना बचाव कर सकें। चालाक लोगों की फितरत उसके शांत स्वभाव से होता है ।

Similar questions