Hindi, asked by vgarima841, 3 months ago

भोलाराम का जीव व्यंग में भोला का जीव फाइल में किन कारणों से अटका पड़ा है ? स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भोलाराम का जीव व्यंग में भोला का जीव फाइल में किन कारणों से अटका पड़ा है ? स्पष्ट कीजिए​।

✎... भोलाराम का जीव फाइलों में अपनी पेंशन की दरखास्त पर कोई कार्रवाई ना होने के कारण अटका पड़ा था। भोलाराम एक सरकारी दफ्तर में काम करता था और जब वह रिटायर हुआ तो उसने अपनी पेंशन के लिए दरखास्त थी। रिटायर होने का बाद भोलाराम ने अपने दफ्तर में अपनी पेंशन के लिये अर्जी दी। लेकिन भोलाराम की अर्जी अफसरों के लालफीताशाही रवैया के कारण अटकी पड़ी रही। और वह अपने पेंशन की दरकार मंजूर होने की आस लिए ही मर गया, लेकिन मरने के बाद भी भोलाराम के जीव को चैन नहीं मिला और भोलाराम का जीव  यमलोक जाने की जगह अपने पेंशन की दरखास्त की फाइल में ही जाकर छिप गया। इस तरह भोला का जीव अपने पेंशन की दरखास्त की फाइल में अफसरों की लालफीताशाही और अपने पेंशन की मंजूरी ना मिल पाने के कारण अटका पड़ा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

भोलाराम का जीव पाठ में भोलाराम के जीव को किसने और कैसे ढूंढा विचार लिखिए

https://brainly.in/question/42014705

भोलाराम के मरने का सही कारण क्या था?

https://brainly.in/question/12722157

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ भोला

Similar questions