भोलाराम में अपनी समस्या को समाधान करने के लिए क्या उपाय खोजा
Answers
‘भोलाराम का जीव’ कहानी में ‘भोलाराम’ अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद अपनी पहचान के लिए भटक रहे थे। वह दरखास्त लगाते लगाते थक गया, लेकिन भोलाराम की पेंशन मंजूर नहीं हुई। इसका मुख्य कारण सरकारी दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार व्यवस्था थी। ऐसी स्थिति में भोलाराम दफ्तर में जम कर बैठ गए। पेंशन की अर्जी लगाते लगाते भोलाराम की मृत्यु हो गई और भोलाराम मृत्यु के बाद भी भोलाराम को सुकून नहीं मिला और वह अपना दफ्तर छोड़कर नहीं गए और दफ्तर की फाइलों में ही भोलाराम का जीव अटका रहा। वह अपनी दरख्वास्त की फाइलों में जम कर बैठ गए। यहीं उनका मन लगा रहा। इस तरह भोलाराम ने अपनी समस्या के समाधान के लिए दफ्तर में ही जमकर बैठ जाने का निर्णय लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
हरिशंकर परसाई ने अपनी रचना भोलाराम के जीव में किस सामाजिक अव्यवस्था को उजागर किया है संक्षवर्णन कीजिए
https://brainly.in/question/23914282
.............................................................................................................................................
भोलाराम के मरने का सही कारण क्या था?
https://brainly.in/question/12722157
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
sir thora chota me nhi hai answer .