भिल विद्रोहों दुजन नेता नाम ?
Answers
भील मध्य भारत की एक जनजाति का नाम है। भील जनजाति भारत की सर्वाधिक विस्तृत क्षेत्र में फैली हुई जनजाति है। भील जनजाति के लोग भील भाषा बोलते है । भील दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जनजाति है । [5] । भारत के प्रसिद्ध चार धाम में से एक जगन्नाथ मन्दिर, पुरी ,वह मंदिर नील माधव जी के नाम से जाना जाता था , वे नील माधव जी राजा विश्वासु भील जी के आराध्य देव रहे[6] ।। महावीर स्वामी का पहला अवतार पुरूरवा भील के रूप मे हुआ था । उन्होंने शराब, माँस और मधु का सेवन नहीं करने की शिक्षा दी। हर व्यक्ति को शिक्षा का महत्त्व समझना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षा का अनमोल खजाना देना चाहिए। भील जाति मे कई वीर योद्धाओं का जन्म हुआ।। भील जनजाति को " भारत का बहादुर धनुष पुरुष " कहा जाता है [7]। भील जनजाति ने विश्व युद्ध के समय अहम भूमिका निभाई[8] । एक कहावत प्रचलित है , " बंदूक से चली गोली का निशाना चूक सकता है ,लेकिन भील के तीर का निशाना कभी नहीं चूकता " । एक भील राजा की प्रसिद्ध कहावत है कि दुनिया में केवल साढ़े तीन राजा ही प्रसिद्ध है ,इन्द्र राजा,भील राजा तथा आधे में बींद दूल्हे-राजा। एक बुलंद हौसला पूरी दुनिया बदल सकता है। भील, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक अनुसूचित जनजाति है, अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम भी भील पूर्वजों के वंशज हैं। भील त्रिपुरा और पाकिस्तान के सिन्ध के थारपरकअर जिले में भी बसे हुये हैं।भील जनजाति भारत समेत पाकिस्तान तक विस्तृत रूप से फैली हुई है। राजस्थान में राणा पूंजा भील जी को याद किया जाता है जिन्होंने महाराणा प्रताप के साथ मिलकर मुगलों के छक्के छुड़ा दिए । मेवाड़ और मेयो कॉलेज के राज चिन्ह पर भील योद्धा का चित्र अंकित है । संत तारण तरण स्वामी पूर्व में भील राजा थे