भूलना एक महान गुण है
Answers
Answer:
कृतज्ञता एक महान गुण है। कृतज्ञता का अर्थ है अपने प्रति की हुई श्रेष्ठ और उत्कृष्ट सहायता के लिए श्रद्धावान होकर दूसरे व्यक्ति के समक्ष सम्मान प्रदर्शन करना। ... जो दिया है, हम उसके ऋणी हैं, इसकी अभिव्यक्ति ही कृतज्ञता है और अवसर आने पर उसे समुचित रूप से लौटा देना, इस गुण का मूलमंत्र है।
Hope this will help you..........
If you are satisfied than Mark me as brainliest........
Answer:
इसमें सन्देह नहीं कि स्मृति एक महान गुण है परन्तु यह समझ लेना कि विस्मृति एक अवगुण है और हानिकारक है भूल है। वास्तविकता यह है कि स्मृति की भाँति विस्मृति भी एक गुण है और जीवन की सफलता के लिए आवश्यक है। यह आश्चर्य की बात भले ही लगे परन्तु निताँत सत्य है कि जितना याद रखना जरूरी है उतना ही भूलना भी आवश्यक है।
एक वृद्ध एवं निःसहाय आदमी का इकलौता जवान बेटा मर जाता है। उस बूढ़े लिये सारा संसार अंधकारमय दीखता है। वह लाचार है, दुखी है और जिन्दगी से बेजार है क्योंकि उसको हर समय अपने प्रिय पुत्र की जो उसके जीवन का एक मात्र सहारा था हरदम स्मृति बनी रहती है, उसका चित्र बुड्ढे के मानसिक नेत्रों के सामने से नहीं हटता, उसके कामों और गुणों को याद करके वह हरदम विह्वल होता है। उसकी दशा बड़ी दयनीय है, उसके मित्र आकर धैर्य रखने की सलाह देते हैं पर उसको धैर्य नहीं होता। बजाय धैर्य और सांत्वना के अगर उसको "भूल जाने" की सलाह दी जावे, और किसी प्रकार उसकी विस्मृति शक्ति को सक्रिय बना दिया जाय तो उसका कितना उपकार हो जावे। अगर किसी प्रकार उसकी स्मरण शक्ति लोप हो जावे और केवल विस्मरण शक्ति का उस पर प्रभाव हो तो उसको अपने पुत्र के वियोग का रत्ती भर भी दुख नहीं व्यापेगा, जिस प्रकार "क्लोरोफार्म" सुंघा देने पर शरीर की काट-छाँट करने पर भी कोई पीड़ा नहीं होती।
एक विद्यार्थी को परीक्षा में पास होने की पूरी आशा थी पर वह फेल हो जाता है। अपने अध्ययन का परिश्रम उसकी आँखों के सामने नाचता है जो हानि और लज्जा फेल हो जाने से हुई वह किस दशा में नहीं भूलता
Explanation:
I hope it helps you ☺️
Please make me as Brainliest