Social Sciences, asked by vineelav3997, 11 months ago

भूमि अवनयन के लिए जिम्मेदार कारकों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

ddt.....bhc........

factory wasts

Answered by bhatiamona
13

Answer:

भूमि अवनयन = जब भूमि की गुणवत्ता घटने लगती है, , उसकी उपयोगिता कम होने लगती है और उसकी उत्पादक क्षमता में कमी आ जाती है तब उपजाऊ शक्ति में कमी आने को भूमि अवनयन कहते हैं।

भूमि अवनयन के लिए जिम्मेदार कारक इस प्रकार हैं...

  • मृदा का अपरदन
  • मृदा अर्थात मिट्टी में हानिकारक लवणों की वृद्धि होना
  • वनों की अत्याधिक कटाई
  • अत्याधिक खनन होना नंबर
  • मनुष्य द्वारा किए जाने वाले महत्वाकांक्षी विकास के कार्य
  • भूमि के मरुस्थलीकरण में वृद्धि होना
  • पशुओं द्वारा भूमि को आवश्यकता से अधिक चर लेना
  • जरूरत से ज्यादा सिंचाई
  • शहर का कचरा और औद्योगिक कारखानों की अपविष्ट का भूमि पर डालना
  • रसायनिक खादों और कीटनाशकों  का अत्याधिक उपयोग करना
  • भूजल का स्तर गिरना
Similar questions