Hindi, asked by khanashudeen8276, 1 year ago

भूमिगत तने के रूपांतरण मे अदरक केरूपांतरण का नाम

Answers

Answered by AbsorbingMan
2

प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से पत्तियों में भोजन हमेशा तैयार होता है क्योंकि क्लोरोफिल केवल पत्तियों में मौजूद होता है। हालांकि, भोजन के भंडारण के लिए पौधों में जड़ों और उपजी में विभिन्न संशोधन होते हैं।

अदरक (Ginger):  

  • यह अदरक का प्रकन्द (rhizome) है ।
  • प्रकन्द तने का भूमिगत रूपान्तरण है क्योंकि इसमें पर्वसन्धियाँ एवं पर्व स्थित हैं
  • भूमि की सतह के नीचे क्षैतिज दिशा में बढ़ता है ।
  • यह चपटा फूला हुआ एवं शाखित है ।
  • इसकी निचली सतह की पर्वसन्धियों से अपस्थानिक जड़ें निकल रही हैं ।
  • स्थान-स्थान पर शल्क पत्र हैं जिनके अक्षों में एक कलिका होती है ।
  • वर्षा-ऋतु में शल्क पत्रों की कलियाँ वृद्धि कर स्वतन्त्र पौधा बन जाती हैं ।
  • यह रूपान्तरण भोजन संग्रह एवं वर्धी प्रजनन के लिए है ।
Similar questions