Hindi, asked by adityapratap27, 3 months ago

भूमि के अन्दर भीषण गर्मी में चेजारो के लिए ताजा हवा का प्रबंध कैसे किया जाता
है?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- भूमि के अन्दर भीषण गर्मी में चेजारो के लिए ताजा हवा का प्रबंध कैसे किया जाता है ?

उतर :- चेजारो द्वारा कुंई खोदते समय छाती और पीठ से एक हाथ दूर ही व्यास रहता है । इस संकरी जगह में और कोई यंत्र काम नहीं करता । जैसे-जैसे कुंई की गहराई बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ही भीतर घुटन बढ़ती है । तब ताजा हवा के लिए ऊपर जमीन पर खड़े लोग एक-एक मुट्ठी रेत फेंकते रहते हैं उसके साथ ताजी हवा कुंई में जाती रहती है ।

इस प्रकार भूमि के अन्दर भीषण गर्मी में चेजारो के लिए ताजा हवा का प्रबंध एक-एक मुट्ठी रेत फेंक कर किया जाता है l

यह भी देखें :-

कृष्ण की बांसुरी की आवाज सुनकर सभी की क्या प्रतिक्रिया थी?

https://brainly.in/question/38685257

Similar questions