Hindi, asked by 02924, 10 months ago

भीमार्जुन शब्द में समास बताये

Answers

Answered by prasansha95
5

Answer:

भीमार्जुन का समास विग्रह = भीम और अर्जुन. द्वंद्व समास जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता हो, वह 'द्वंद्व समास' कहलाता है।

Answered by roopa2000
1

Answer:

भीमार्जुन का समास विग्रह = भीम और अर्जुन. द्वंद्व समास जिस समास में दोनों ही पद प्रधान होते है । विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता हो, वह 'द्वंद्व समास' होता है।

Explanation:

द्वंद्व समास:

द्वंद्व समास की परिभाषा: ऐसे समास शब्द जिनमें सम्पूर्ण या दोनों पद प्रधान हो और जब उन शब्दों का समास किया जाता है तो दोनों पदों को मिलाते समय और, अथवा, या, एवं इत्यादि योजक शब्दों का प्रयोग होता है, उस समास को  द्वंद समास कहा जाता है।

द्वन्द समास का उदाहरण:

आजकल (आज और कल), अच्छा-बुरा (अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा), आगा-पीछा, नीचे-ऊपर, दूध-रोटी इत्यादि।

Similar questions