Math, asked by maahira17, 10 months ago

भूमि से 60 m की ऊँचाई पर एक पतंग उड़ रही है। पतंग में लगी डोरी को अस्थायी रूप से भूमि के एक बिंदु से बांध् दिया गया है। भूमि के साथ डोरी का झुकाव 60° है। यह मानकर कि डोरी में कोई ढील नहीं है, डोरी की लंबाई ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

डोरी की लम्बाई 40√3 m हैं।  

Step-by-step explanation:

मान लिया कि K एक पतंग है तथा उसकी डोरी KP है। ∆KLP एक समकोण त्रिभुज है।

∆KLP में,

sin 60° = P/H =  KL/KP  

60/KP = √3/2

√3KP = 60 × 2

KP = 120/√3

KP = (120 ×√3)/(√3 ×√3)

KP = 120√3/3

KP = 40√3

अत: , डोरी की लम्बाई 40√3 m हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भूमि के एक बिंदु से, जो मीनार के पाद-बिंदु से 30 m की दूरी पर है, मीनार के शिखर का उन्नयन कोण 30° है। मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12660093

एक ठेकेदार बच्चों को खेलने के लिए एक पार्क में दो फिसलनपट्टी लगाना चाहती है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वह एक ऐसी फिसलनपट्टी लगाना चाहती है जिसका शिखर 1.5 m की ऊँचाई पर हो और भूमि के साथ 30° के कोण पर झुका हुआ हो, जबकि इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए वह 3 m की ऊँचाई पर एक अधिक ढाल की फिसलनपट्टी लगाना चाहती है, जो भूमि के साथ 60° का कोण बनाती हो। प्रत्येक स्थिति में फिसलनपट्टी की लंबाई क्या होनी चाहिए?

https://brainly.in/question/13001810

Attachments:
Answered by Anonymous
6

Answer:

hope it help

mark me a brainliest

Attachments:
Similar questions