Social Sciences, asked by purnimasharma0999, 10 months ago

भूमि संसाधन के पश्चात दूसरा सबसे संसाधन कौन है​

Answers

Answered by shishir303
14

भूमि संंसाधन के पश्चात दूसरा संसाधन जल है।

इस पृथ्वी पर भूमि संसाधन के बाद सबसे महत्वपूर्ण संसाधन जल है। जल के बिना भूमि संसाधन का भी कोई महत्व नहीं होता। भूमि संसाधन का उपयोग कृषि के रूप में सबसे अधिक होता है, जिसे खाद्यान्न और अन्य उपयोगी वस्तुओं की प्राप्ति होती है। लेकिन यदि जल नहीं होगा तो कृषि भी नहीं हो पाएगी और भूमि संसाधन का भी कोई महत्व नहीं रह जाएगा। इस जल इस पृथ्वी पर बेहद महत्वपूर्ण संसाधन है।

वैसे तो जल पृथ्वी पर बहुत अधिक मात्रा में है, बल्कि पृथ्वी का दो तिहाई हिस्सा जल से घिरा हुआ है। लेकिन ये सारा उपयोगी नही है। जल का मीठा स्वरूप ही जीव जंतुओं के लिए उपयोगी संसाधन है। पृथ्वी पर उपस्थित कुल जल का केवल 3% ही मीठे जल के रूप में उपलब्ध है। बाकी समुद्र का खारा जल मानव या अन्य जीवजंतुओं के लिए किसी भी दृष्टि से उपयोगी नहीं है। मीठा जल नदी, तालाब,, ग्लेशियर और भूमिगत जल के रूप में तथा वर्षा के जल के रूप में पृथ्वी पर उपलब्ध रहता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

संसाधनों के महत्व का वर्णन कीजिए  

https://brainly.in/question/19495360

═══════════════════════════════════════════

संसाधन कहलाने के लिए किन-किन गुणों की आवश्यकता होती है

https://brainly.in/question/19487644

═══════════════════════════════════════════

अपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिएअपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिए।

https://brainly.in/question/19490022

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions