Economy, asked by aneenabobanpara2038, 10 months ago

भूमि उत्पादन का कैसा साधन है?

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में, उत्पादन के साधन (Means of production) ... करती है और समाज में विभिन्न वर्गों का आर्थिक सम्बन्ध कैसा है ।

Answered by mapooja789
0

Given: भूमि उत्पादन का कैसा साधन है

Answer:

उत्पादन में काम आने वाले समस्त संसाधनों को आगत कहते है ।

Explanation :

आगत :

1) साधन आगत :भूमि, पूंजी, श्रम, उद्यम

2) गैर साधन आगत : कच्चा माल ,अर्ध ,निर्मित माल, निर्मित

कच्चा माल ,अर्ध ,निर्मित माल, निर्मित माल, नकद मुद्रा आदि

भूमि (Land) : भूमि से तात्पर्य केवल जमीन से नहीं होता बल्कि भूमि में समस्त प्राकृतिक संसाधन शामिल होते है जैसे जल, खनिज, खान, वन, नदियां, समुद्र आदि । भूमि को प्रतिफल में लगान मिलता है।

श्रम (Labour) : आय कमाने के लिए किए जाने वाले समस्त प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक कानूनी कार्यों को श्रम कहते है। श्रम को प्रतिफल में मजदूरी मिलती है।

पूंजी (Capital) : उत्पादन में काम आने वाली भवन सभी गैर साधन आगतों को पूंजी कहते है । जैसे मशीन यंत्र, औज़ार, भवन, उपकरण, नकद मुद्रा, आदि । पूंजी को प्रतिफल में ब्याज मिलता है।

उद्यम (Enterprise): उत्पादन के अन्य साधनों को साथ लाने का कार्य उद्यमी ही करता है । यह जोखिम झेलता है तथा उत्पादन कार्य करता है। उद्यमी को प्रतिफल में लाभ मिलता है।

गैर साधन आगत : किसी भी उत्पादन इकाई द्वारा जो कच्चा माल, अर्ध निर्मित माल, तैयार माल, तथा अन्य इंवेंटरीज़ को अपने पास रखा जाता है, उसे ही गैर साधन आगत कहते है । किसी निर्माता या खुदरा विक्रेता के वर्तमान स्टॉक की मात्रा या मूल्य को इंवेंटरीज़ कहते है।

#SPJ2

Similar questions