Chemistry, asked by Saadhvi3062, 1 year ago

भीमगढ़ बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

Answers

Answered by Sunil07
1
भीमगढ़ संजय सरोवर बाँध मध्य प्रदेश राज्य में वेनगंगा नदी पर बना हुआ है।
Answered by navyashaurya1720
0

भीमगढ़ संजय सरोवर बांध, सिवनी जिले से 43 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह प्रसिद्ध बांध छप्‍पारा में वैनगंगा नदी पर स्थित है। यह बांध एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांधों में से एक है। इस मिट्टी के बांध के निर्माण के बाद, इलाके में सिंचाई का काफी विस्‍तार हुआ है और कृषि के व्‍यवसाय को नया आयाम मिला है।

Similar questions