भू-मण्डलीय तापन (वैश्विक तापन) से आप क्या समझते हैं? भू-मण्डलीय तापन के कारण, प्रभाव, लक्षण
और नियंत्रण को समझाइये।
Answers
Answered by
23
Answer:
भूमण्डलीय तापन पृथ्वी पर लगातार विभिन्न प्रकार के गैसों के बढ़ते मिश्रण के कारण वायुमंडलीय तापमान में वृद्धि हुई है। जिस कारण संपूर्ण विश्व में जो प्रभाव उत्पन्न हुआ है। उसे Global Warming भूमंडलीय तापन के नाम से जाना जाता है।
भूमण्डलीय तापन के कारण (भूमण्डलीय तापन) ग्रीनहाउस गैसों (green house gases) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन, नाइट्रस आक्साइड इत्यादि के अत्यधिक उत्सर्जन के कारण होने वाले प्रभावों से हो रहा है।
भूमण्डलीय तापन के प्रभाव या लक्षण
मौसम में बदलाव होना
• अतिवृष्टि
• अल्पवृष्टि
• बाढ़
• सुखा
भूमण्डलीय तापन को नियंत्रित करने के उपाय
1⃣ कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट (CFL) बल्ब का उपयोग
2⃣ कचरे का सही निपटारा
3⃣ पेड़ लगायें और बचाएं
4⃣ टपकते नल और पानी का बचाव
5⃣बारिश के पानी का भण्डारण
Similar questions