भूमध्य रेखा के निकट किस प्रकार की वर्षा होती है
Answers
➲ संवहनीय वर्षा
✎... भूमध्य रेखा के निकट संवहनीय वर्षा होती है। संवहनीय वर्षा वह वर्षा होती है, जब भूमध्य रेखीय प्रदेशों में अत्याधिक तापमान के कारण धरातल बेहद गर्म हो जाता है और वायु का फैलाव होने लगता है। वायु हल्की होने के कारण ऊपर की ओर उठती है और सागरों तथा जलाशयों से आद्रता ग्रहण करती है। पर्याप्त ऊंचाई पर पहुंच कर वायु ओसांक तक ठंडी हो जाती है और उसका संघनन होने लगता है और बादल बनने लगते हैं, जो बाद में वर्षा में परिवर्तित होते हैं। इस तरह की वर्षा को संवहनी वर्षा कहा जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- भूमध्य रेखा के निकट किस प्रकार की वर्षा होती है ?
उतर :- संवाहनीय वर्षा l
व्याख्या :- भूमध्य की प्रदेशों में वर्ष भर जलवायु सामान अर्थात उष्ण व तर रहती है । सूर्य लगभग वर्षभर लंबवत चमकता है तथा वर्ष भर रात व दिन की अवधि में भी बहुत कम अंतर रहता है । यहां शीत ऋतु नही होती है तथा वर्ष भर संवाहनीय वर्षा होती है । वर्षा प्रायः रोजाना सायं काल को प्रारंभ हो जाती है जो कि बहुत तेज व मूसलाधार होती है । वर्षा का वार्षिक औसत तटीय एवं पर्वतीय भागों में क्रमशः 200 से 300 सेंटीमीटर है ।
यह भी देखें :-
PICK THE ODD ONES OUT. (5)
1. Graphic scale, Verbal scale, Extention scale, Primary scale.
2. Ethanol, Sugarcane, Aqua...
https://brainly.in/question/37777409
Read the given map and answer the question. 1) Name any two major domestic airports in the country.
2) Which are the two...
https://brainly.in/question/14795890