भी
ने
3. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में राष्ट्रीय चेतना किस प्रकार व्यक्त हुई है।
PE
4. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता का उद्देश्य क्या है?
ति
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
1. इस कविता में पुष्प की अभिलाषा क्या है?
2. फूल क्यों देवता के सिर पर नहीं सजना चाहता?
who knows hindi please help me
Answers
Answered by
1
Answer:
Hindi phbhsisiwnwbegdjsjssnnddvdhuddidnsn2436385050382725
Answered by
5
Explanation:
- (3) पुष्प की अभिलाषा शीर्षक कविता मे फूल के माध्यम से कवि ने युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के प्रयास किया जिसके बाद ऐसी वैचारिक क्रांति हुई जो स्वतंत्रता प्राप्ति की राहों में सहायक साबित हुई।
(4) इस कविता का सारांश यह है कि , एक पुष्प जिसका प्राकृतिक इस्तेमाल , सुन्दर स्त्रियों पर सुशोभित होना , प्रेमिकाओं के गले की माला बनना , भगवानों की मूर्तियों पर चढ़ाया जाना और सम्राटों के शव पर डाला जाना है। वह पुष्प इस सब को छोड़ कर अपने आप को देश पर बलिदान होने वालों पर डालने के लिए माली से अपनी इच्छा प्रकट कर रहा है। इस कविता में कवि ने देश भक्ति की भावना जगाने की कोशिश की है।
(1) पुष्प की अभिलाषा मातृभूमि पर बलिदान होने वाले वीरो पर चढ़ाया जाना है।
(2) फुल देवताओं के सिर पर इसलिए नहीं सजना चाहता कि वह सिर्फ एक अलंकार की वस्तु बनकर नहीं रहना चाहते।
Similar questions