Hindi, asked by panwarlalit93, 4 months ago

भानुबंस राकेस कलंकू में कौनसा अलंकार
(क) अनुप्रास
(ख) उपमा
(ग) रूपक
(घ) उत्प्रेक्षा​

Answers

Answered by xXMrMysteryXx
2

Explanation:

भानुबंस राकेश कलंकू' मे रूपक अलंकार है ।

(ग) रूपक

Answered by bhatiamona
0

भानुबंस राकेस कलंकू में कौनसा अलंकार

इसका सही जवाब है :

(ग) रूपक

व्याख्या :

भानुबंस राकेस कलंकू  में ‘रूपक अलंकार’ है।

रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब उपमेय पर ही उपमान का आरोपण कर दिया जाए अर्थात उपमेय और उपमान के बीच के भेद को मिटाते हुए दोनों में अभिन्नता दर्शाई जाए, तब वहां पर ‘रूपक अलंकार’ प्रकट होता है।

रूपक अलंकार अर्थालंकारों में से एक अलंकार होता है। यहाँ पर ‘भानुबंस राकेस कलंकू’ में उपमेय और उपमान के बीच कोई भी अंतर प्रदर्शित नहीं किया जाता है।

रूपक अलंकार के कुछ उदाहरण, जैसे,

  • चंद्रिका-चादर
  • राम रतन-धन
Similar questions