'भुण्डा' उत्सव (शिमला, कुल्लू तथा मनाली में मनाया जाने वाला) किससे सम्बन्धित है।)
A. परशुराम से
B. लोमश ऋषि से
C. बुद्ध से
D. महासु देवता से
'Bhunda' festival is associated with (celebrated in Shimla, Kullu and Manali)
A. Parshuram
B. Lomasha Rishi
C. Buddha
D. Mahasu Devta
Answers
सही जवाब है,
A. परशुराम से
व्याख्या :
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू एवं मनाली में मनाया जाने वाला ‘भुंडा’ उत्सव परशुराम से संबंधित है। ‘भुंडा’ उत्सव हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली में एक मनाया जाने वाला एक बेहद महत्वपूर्ण उत्सव है। हिमाचल प्रदेश में इस उत्सव का कुंभ स्नान जितना महत्व है। यह उत्सव भगवान परशुराम से संबंधित है। वहां की प्रचलित लोक मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम ने यहीं पर ‘भुंडा’ यज्ञ का आयोजन किया था, जो नरमेध यज्ञ कहा जाता था। तभी से यहाँ पर ‘भुंडा’ उत्सव मनाया जाने लगा।
Correct answer is,
A. Parshuram
Explanation:
The festival of 'Bhunda' celebrated in Shimla, Kullu and Manali of Himachal Pradesh is related to Parashuram. The 'Bhunda' festival is a very important festival celebrated in Shimla, Kullu and Manali of Himachal Pradesh. In Himachal Pradesh, this festival has as much importance as the Kumbh festival. This festival is related to Lord Parashurama. According to popular folk belief, Lord Parashurama had organised 'Bhunda' Yagya here, which was called Narmedha Yagya. Since then 'Bhunda' festival started being celebrated here.