Hindi, asked by vamsharajsravani701, 2 months ago

भूणहतया कैसा उपराध हैं

Answers

Answered by kantekarpavan12345
43

Question:-

भूणहतया कैसा उपराध हैं

Answer:-

गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के तहत गर्भाधारण पूर्व या बाद लिंग चयन और जन्‍म से पहले कन्‍या भ्रूण हत्‍या के लिए लिंग परीक्षण करना गुनाह है. 2. भ्रूण परीक्षण के लिए सहयोग देना व विज्ञापन करना कानूनी अपराध है.

Answered by Teluguwala
0

सचमुच भ्रूण हत्या एक सामाजिक और मानवीय अपराध है गर्भस्त बेटियों को मारना भ्रूण हत्या कहलाती है। समाज में यह एक सामाजिक असमानता स्त्री- पुरुषों के बीच में है। यह मनुष्यों के द्वारा किये जाने वाले मानवीय अपराध हैं। समाज स्त्री और पुरुष दोनों का साकार रूप है। इन दोनों का सामाजिक निर्माण एवं विकास में समान महत्व है। सामाजिक विषमताओं के कारण ये हत्याएँ हो रही हैं। ऐसे अपराध को समाप्त करना ज़रूरी है। इसलिए जो भ्रूण हत्या करेंगे, जो वैद्य इसके लिए स्कैनिंग लगाकर सहायता करते हैं उन पर दोषारोपण करके कैद भी करना चाहिए।

Tq

Similar questions