Hindi, asked by unknownbeast2, 2 months ago

‘भानवीम’ शब्द भें भूर शब्द औय प्रत्तमम को अरग कीक्जए?​

Answers

Answered by karnkamal990
3

वैदिक विज्ञान के अनुसार हम जिस पृथ्वी पर रहते हैं वह एक सौर मंडल का भाग है। उसमें सूर्य, चन्द्र और अन्य ग्रह हैं। ऐसे अनेक सूर्य मंडल हैं। बहुत सारे सूर्य मिलकर जिस अभिजित तारे से शक्ति प्राप्त करते हैं वह ब्रह्मा है।

सभी सूर्यों को साथ लिए ब्रह्मा जिस ज्ञानमय ज्योति वाले महासूर्य से शक्ति और प्रकाश पाता है वह है ज्योतिषांज्योति-सभी आकाशों को प्रकाश देने वाला। उसकी दिव्य ज्योति सारे ब्रह्मांड में फैली हुई है। इस सम्पूर्ण सृष्टि का नियन्ता होने के कारण उसे ईश्वर कहते हैं।

प्रत्येक पदार्थ को उसी से सत्ता, प्रकाश, ज्ञान और ऊर्जा मिलती है। वही परम आत्मा है। उस परम ज्योति की रश्मियां एक सूत्र से आकर हमारे शरीर में और ब्रह्मांड के कण-कण में ओत-प्रोत होती हैं।

Similar questions