Hindi, asked by ritikkushwah6262, 5 months ago

भाप की शक्ति की खोज किसने की थी ​

Answers

Answered by my6716639
4

Answer:

James walt ne bhap ki shakti ki khoj ki thi

Answered by franktheruler
0

भाप शक्ति की खोज जेम्स वॉट ने की थी

  • भाप से चलने वाली इंजन बनाने का प्रयोग पहली बार थॉमस सवेरी ने 1698 में किया था परन्तु वह प्रयोग सफल नहीं हो पाया।
  • थॉमस न्युकोमेन ने सन 1705, में पिस्टन इंजिन बनाया । इस इंजिन में ऊपर की तरफ लकड़ी का एक बड़ा लट्ठा लगाकर प्रयोग किया गया था।
  • जेम्स वॉट जब बड़े हुए तो उन्हें वैज्ञानिक उपकरण निर्माता के रूप में ग्लासगो यूनिवर्सिटी में नौकरी मिल गई। उन्होंने देखा कि वहां छात्रों को न्यूकोमेन के बनाए इंजिन के सिद्धांतो के बारे में पढ़ाया जाता है जबकि वे जानते थे कि वह इंजिन ठीक से काम नहीं करता था।
  • जेम्स वॉट ने इंजिन बनाने का काम शुरू किया। जेम्स वॉट ने न्यूकोमेन के इंजिन से दुगुनी ताकत वाला इंजिन बनाया परन्तु वे इस इंजिन से संतुष्ट न थे फिर उन्होंने अपना काम जारी रखा।
  • आखिर एक दिन जेम्स गोलाई से घूमने वाले पिस्टन को बनाने में सफल हो गए।
  • अभी तक जो भी इंजिन बने थे वे खानों से पानी निकालने के ही प्रयोग में लाए जाते थे। जेम्स वॉट ने जो इंजिन बनाया उससे गोल घूमने वाले पिस्टन से जुड़े सारे उपकरण चलने लगे।
Similar questions