Hindi, asked by anshika31sin67, 7 hours ago

भाप शब्द का लिंग लिखिए।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

उतर :- स्त्रीलिंग l

व्याख्या :-

हम जानते है कि, जिन संज्ञा शब्दो से हमें व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं ।

लिंग दो प्रकार के होते है :-

1) पुल्लिंग :- जिन संज्ञा के शब्दों से पुरुष जाति का पता चलता है उसे पुल्लिंग कहते हैं । जैसे :- राजा, पिता, भाई, कुत्ता, पेड़, शेर आदि l { पर्वत, दिन, सागर, महीने, धातु आदि के नाम पुल्लिंग शब्द का उदहारण है l }

2) स्त्रीलिंग :- जिन संज्ञा शब्दों से स्त्री जाति का पता चलता है उसे स्त्रीलिंग कहते हैं । जैसे :- रानी, माता, बहन, कुतिया, शेरनी, भुआ आदि l

भाप शब्द का लिंग एक वाक्य देखते है :-

→ रेलगाड़ी भाप इंजन से चलती है l

  • हम देख सकते है कि यहां पर क्रिया स्त्रीलिंग है l

→ अधिक गर्म करने पर पानी में से भाप निकलने लगी l

  • यहां पर क्रिया स्त्रीलिंग है l

अत, हम कह सकते है कि, भाप एक स्त्रीलिंग शब्द है l

इसलिए भाप शब्द का लिंग स्त्रीलिंग होगा l

यह भी देखें :-

सम्राट का लिंग बदलो?

https://brainly.in/question/46511493

Answered by shishir303
3

'भाप' शब्द का लिंग लिखिए...

भाप शब्द का लिंग इस प्रकार होगा...

भाप ⦂ स्त्रीलिंग

⏩ भाप एक स्त्रीलिंग शब्द है। भाप शब्द के साथ जो क्रिया प्रयुक्त होती है, वो स्त्रीलिंग रूप मेे होती है। भाप शब्द से निर्मित कुछ शब्द इस प्रकार हैं..

चाय में से गर्म भाप निकल रही है।

सर्दी-जुकाम में भाप लेनी चाहिये, इससे आराम मिलता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions