बहू - परमाणुक आयन क्या होते है ?
Answers
Answered by
4
परमाणु का वह समूह जो आयन की तरह व्यवहार करता है , उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं । इनके ऊपर एक निश्चित आवेश होता है। कोई भी आयन धन अथवा ऋण आवेशित परमाणु होता है। बहुपरमाणुक आयन को संयुक्त आयन(compound ions) भी कहा जाता है।
Answered by
17
Explanation:
सोडियम क्लोराइड दो आवेशित कण सोडियम तथा क्लोराइड से मिलकर बना है। इसमें सोडियम धातु है, तथा क्लोरीन अधातु। ये आवेशित कण सोडियम आयन तथा क्लोराइड आयन कहलाते हैं।
इस यौगिक (सोडियम क्लोराइड) में सोडियम आयन (Na+) पर धनात्मक आवेश तथा क्लोराइड आयन (Cl–) पर ऋणात्मक आवेश होता है। ये आवेशित कण सोडियम आयन (Na+) तथा क्लोराइड आयन (Cl–) यौगिक के निर्माण होने पर वैद्युत रूप से उदासीन हो जाते हैं। एक यौगिक पर कोई आवेश नहीं होता है, अर्थात एक यौगिक वैद्युत रूप से उदासीन होता है।
Similar questions